Wednesday, April 28, 2010

नए विकल्प होते हैं फायदेमंद

N. Raghuraman

यदि आप कीचड़ भरी मंडी में जाए बिना सब्जी खरीदना चाहते हैं और अपना समय भी बचाना चाहते हैं तो अगले कुछ दिनों में आपके लिए ऐसा करना संभव हो सकता है। सूरत में रहने वाले आक्रोश शर्मा एक ऑनलाइन वेजीटेबल स्टोर लांच करने जा रहे हैं। आप उनकी साइट पर क्लिक कर सब्जियों की दर और उनकी गुणवत्ता के बारे में जान सकते हैं।


आप ऑर्डर कर यह बता सकते हैं कि किस समय अपने घर पर इनकी डिलेवरी चाहते हैं। इसके अलावा यदि अपने बीमार रिश्तेदार या मित्र के लिए कुछ फल भी पैक करवाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं और उनका पता साइट पर छोड़ सकते हैं। फल सही समय पर सही शख्स के पास पहुंच जाएंगे।
आक्रोश के दिमाग में यह नया आइडिया पिछले कुछ सालों में वेजीटेबल स्टोर चलाने के बाद आया, जिसका टर्नओवर गत वर्ष एक करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है।


इस बारे में आक्रोश का कहना है, ‘हम एक ‘हेल्दी गिफ्ट’ विकल्प के तौर पर गिफ्ट-पैकिंग फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स के कांसेप्ट को लांच करने जा रहे हैं।’ उन्हें लगता है कि यह हिट रहेगा, खासकर सूरत के हजीरा इंडस्ट्रियल इलाके में रहने वाले कामकाजी दंपतियों के बीच, जिन्हें रोज ताजी सब्जियां खरीदने के लिए वक्त नहीं मिलता।


आक्रोश अपने कारोबार में यह फर्क इसलिए लेकर आए क्योंकि उन्होंने दूसरे स्टोर्स के साथ होड़ नहीं की, बल्कि उस मंडी और बाजार से होड़ की जहां से 70 फीसदी लोग अपने फल व सब्जियां चुनते हैं।


वह अच्छा बर्ताव करने वाले स्टाफ सदस्य अपने कारोबार में लेकर आए, जो आमतौर पर बाजार में नजर नहीं आते। इस तरह उन्होंने एक सब्जी स्टोर का कायापलट कर दिया, जिसने उन्हें पिछले साल एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार दिया। अब आक्रोश अपने इस कारोबार को तार्किक विस्तार देते हुए इसे ऑनलाइन बनाने जा रहे हैं।


आक्रोश कहते हैं, ‘इस तरह के नए कांसेप्ट बाजार में सुधार लेकर आएंगे, जिससे ग्राहकों को बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे।’



फंडा यह है कि..
बढ़ती आबादी और अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से विकल्पों की विविधता कारोबार को आगे बढ़ाने में हमेशा मददगार साबित होती है

No comments:

Post a Comment